स्थायी समिति के फतावा से अक़ीक़ा के बारे में बीस फत्वे

नवजात शिशु का आगमन मनुष्य के लिए एक अपार खुशी का अवसर होता है। इस अवसर को लोग अपनी-अपनी परंपराओं और रीतियों के अनुरूप विभिन्न प्रकार से मनाते और हर्ष व उल्लास का प्रदर्शन करते हैं। इस्लाम धर्म में नवजात शिशु के विशेष प्रावधान हैं, जिनमें से एक यह है कि जिस व्यक्ति को अल्लाह ने इस नेमत से सम्मानित किया है, वह अल्लाह के प्रति आभार प्रकट करते हुए उसकी निकटता के तौर पर अक़ीक़ा करे। अक़ीक़ा के क्या प्रावधान हैं ? उसके कौन-कौनसे मुद्दे हैं ? तथा इसी विषय से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण बातें इस पुस्तिका में प्रस्तुत की गई हैं।

اس حجم میں

स्थायी समिति के फतावा से अक़ीक़ा के बारे में बीस फत्वे

ڈاؤن لوڈ کریں

کتاب کے بارے میں

مصنف :

إحسان العتيبي

پبلیشر :

www.islamhouse.com

قسم :

Fatwa (Q&A)