Soalan

एक मुसलमान महिला जिसके काफिर परिवार अपने त्योहारों को मनाते हैं

मेरे माता पिता और मेरे भाई मुसलमान नहीं हैं और वे मेरे जन्म दिन को मनाने पर ज़ोर देते हैं, चुनांचे वे मुझे पत्र भेजते हैं, मुझे फोन करते है और जन्म दिन के गीत गाते हैं, जबकि मैं ने उनसे कहा है कि यह दिन किसी भी अन्य दिन के समान ही है। परिवार में एकमात्र मैं ही मुसलमान हूँ और मैं ने एक मुस्लिम से शादी की है और कनाडा में अपने परिवार से दूर एक दूसरे क्षेत्र में रहती हूँ। इस वर्ष मैं ने उस दिन टेलीफोन को काट दिया ताकि उनके कॉल को रिसीव न करूँ, तो मुझे क्या करना चाहिए ॽ
Jawapan
Jawapan

सभी प्रशंसा और गुणगान केवल अल्लाह के लिए योग्य है।

हम आपको, ऐ सम्मानित बहन ! धर्म पर इस स्थिरता तथा शिर्क (अनेकेश्वरवाद) और धर्म में नवाचारों (बिद्अतों) से दूर रहने पर बधाई देते हैं। हम अल्लाह से प्रश्न करते हैं कि वह आपको धर्म पर स्थिर रखे और आप को स्वर्ग में प्रवेश दिलाए, निःसंदेह वह सुनने वाला स्वीकार करने वाला है।

तथा आप अनेकेश्वरवादियों के त्योहारों की बधाई न देने की पूरी तरह लालायित बनें, क्योंकि यह उनकी समानता अपनाने और नकल करने के अंतर्गत आता है, जिसका मतलब उनके बातिल (झूठ) पर उन्हें मान्यता देना है, और बेहतर होगा कि आपके परिवार इस बात को जान लें कि आप उनका जवाब क्यों नहीं देती हैं, ताकि वे बार बार फोन न करें . . तथा आप अल्लाह से धर्म पर स्थिरता और दृढ़ता का प्रश्न करें। अल्लाह तआला आपको उस चीज़ की तौफीक़ प्रदान करे जिस से वह प्यार करता और प्रसन्न होता है।

और अल्लाह तआला ही सर्वश्रेष्ठ ज्ञान रखता है।